
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के उधना पुलिस ने महाराष्ट्र के चालीसगांव रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज नशीले सिरप की तस्करी के मामले में फरार आरोपी आरोपी शरीफ उर्फ यूनुस शेख को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 480 बोतल सिरप (कीमत 88,520 रु.) बरामद हुई थी। पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत के निर्देश पर शहर में NDPS मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी गई है। उधना पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एस.एन. देसाई और वी.बी. गोहिल के मार्गदर्शन में सर्विलांस टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान एएसआई एच.जे. मच्छर, हेड कांस्टेबल सुनीलकुमार छगनभाई, और पुलिसकर्मी हैदर अली आलम अली व विशाल कुमार रामजीभाई को गुप्त सूचना मिली कि महाराष्ट्र पुलिस को NDPS मामले में वांछित आरोपी शरीफ उर्फ अतुल उर्फ यूनुस शेख (24 वर्ष) उधना इलाके में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने उधना रोड नंबर-09, मोरारजी वसाहत, सार्वजनिक शौचालय के पास से उसे दबोच लिया।उधना पुलिस आरोपी से आगे पूछताछ कर रही है ताकि उसके अन्य साथियों का भी सुराग लगाया जा सके।