
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे नो ड्रग्स इन सूरत सिटी अभियान के अंतर्गत सूरत एसओजी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महिधरपुरा इलाके से एक युवक को 4,08,500 रुपए की कीमत की ई-सिगरेट के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी बिना किसी अधिकृत लाइसेंस के अवैध रूप से ई-सिगरेट का स्टॉक रखकर बिक्री कर रहा था। क्राइम ब्रांच और एसओजी की टीमों को पान की दुकानों और टोबैको उत्पाद बेचने वाले होलसेल व्यापारियों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए थे। इसी के आधार पर एसओजी ने आरोपी अली असगर उर्फ अली खोजम दागीनावाला (उम्र 30, फ्लैट नं. 402, चौथी मंजिल, एसीएन अपार्टमेंट, तैयबी मोहल्ला, झांपाबाजार, महिधरपुरा) को गिरफ्तार किया है। उसे एसीएन अपार्टमेंट के गेट के पास, तैयबी मोहल्ला, महिधरपुरा क्षेत्र से पकड़ा है। आरोपी के पास से अलग-अलग कंपनियों की कुल 107 ई-सिगरेट्स बरामद किया गया है।