
सूरत (योगेश मिश्रा) राहगीरों को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर लूट करने वाले दो आरोपियों और एक नाबालिग को पांडेसरा पुलिस ने पकड़ा है। आरोपियों के पास से दो बाइक तथा लूट का सामान जब्त किया है। बता दें कि 1 सितंबर को मॉर्निंगवॉक पर अलथान खाड़ी के पास एक्टिव से निकले व्यक्ति को चाकू दिखाकर स्कूटी, मोबाइल और नकद लेकर तीन लोग फरार हो गए थे। शिकायतकर्ता ओमप्रकाश शुक्ला ने गुड्डू, रजनीश, अंकित तथा विग्नेश नाम के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के बाद पेट्रोलिंग शुरू की। जिसके बाद हेड कांस्टेबल शक्ति सिंह तथा कांस्टेबल रोशन और कांस्टेबल महिपाल को संयुक्त रूप से जानकारी मिली। जिसके आधार पर उन्होंने रजनीश उर्फ लंबू राजभर तथा विग्नेश उर्फ आरबी रावत को गिरफ्तार किया है।
एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है। उनके पास से पुलिस ने स्कूटी बरामद की है। तलाशी लेने पर 100 रुपए और एक चाकू भी मिला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 95,100 रुपए का सामान जब्त किया है। इसके साथ-साथ पांडेसरा पुलिस थाने में अनडिटेक्टड रहे तीन मामले भी हल कर लिए गए हैं। आरोपी
रजनीश के खिलाफ पूर्व में भी एक मामला दर्ज है।