
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के अमरोली के पुराने कोसाड रोड इलाके में रहने वाले रिक्शा चालक निखिल राणा ने सूदखोरी से परेशान होकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। निखिल ने सात महीने पहले अमरोली के रघुवीर चार रास्ता स्थित योगी कॉम्प्लेक्स में स्वप्निल उर्फ पिंटू भट्ट से 77,000 रुपए ब्याज पर लिए थे। धीरे-धीरे राशि के बदले 1.60 लाख रुपए चुका दिए, लेकिन स्वप्निल ने फिर भी 77,000 रुपए और मांगते हुए निखिल को धमकी दी। धमकी से परेशान होकर निखिल ने अमरोली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सूदखोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अमरोली पुलिस ने निखिल की शिकायत के आधार पर स्वप्निल उर्फ पिंटू भट्ट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।