
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के पांडेसरा विस्तार मैं संकटमोचन सेवा भावी चैरिटेबल ट्रस्ट के संचालन में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मारे गए हमारे शहीद जवानों की याद में 14 फरवरी दिन शुक्रवार को 6:00 बजे भेस्तान चार रास्ते से प्रियंका चार रास्ते तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी । अमरेश दर्पण समाचार को जानकारी देते हुए संस्था के संस्थापक मनोज दुबे, संस्था की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अंजू मिश्रा, संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गोलू तिवारी समेत संस्थान के सभी पदाधिकारी व स्थानीय लोग को मिलाकर करीब 5000 से अधिक लोग इस कार्यक्रम में भाग लेकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित किया जाएगा । राष्ट्रीय अध्यक्ष अंजू मिश्रा ने कहा कि आज हमारा देश अमन चैन के साथ सोता है तो हमारे वीर जवानों फौजी भाइयों के कठिन परिश्रम व देश की रक्षा के चलते ही हम सभी सुरक्षित हैं । पुलवामा में जिस प्रकार आतंकी हमला हुआ है उसमें हमारे तमाम जवान शहीद होकर भारत माता की आन बान शान की रक्षा किया है । आज उनकी याद में हम सभी को एकजुट होकर उन शहीद जवानों की स्मृति में भव्य कैंडल मार्च निकालकर उन्हें नमन किया जाएगा ।