
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के चौक बाजार पुलिस थाने के विजय नगर सोसाइटी क्षेत्र में संगठित गिरोह के लोगों ने रंगदारी मांगते हुए एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। मुख्य आरोपी दीपक कुटेकर, उसके दो साथी पवन उर्फ कालिया और वंश उर्फ बिट्ट ने शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला किया। तीनों आरोपी एक काले रंग के एक्टिवा स्कूटर पर आए थे और सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। 16 अप्रैल की शाम शिकायतकर्ता अपने दोस्त के साथ अपार्टमेंट के बाहर खड़ा था। उसका दोस्त 6000 रुपए लेकर पहुंचा था, जो उसने पहले वसूले थे। तभी तीनों आरोपी एक्टिवा पर आए और और ज्यादा पैसे मांगने लगे। जब इनकार मिला तो दीपक कुटेकर ने चाकू से हमला कर दिया। शिकायतकर्ता के बाएं हाथ में गंभीर चोट आई और एक अंगुली कट गई। आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे थे कि अब अगर तुझे यहां रहना है तो पैसे देने ही पड़ेंगे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ह्यूमन नेटवर्क और तकनीकी सर्विलांस की मदद से अगले ही दिन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दो आरोपियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं
जांच में सामने आया कि दीपक नारायण कुटेकर पर पहले से ही 12 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या का प्रयास, गंभीर हमला, घर में घुसकर हमला, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस और एट्रोसिटी एक्ट के मामले शामिल हैं। उसके साथी पवन और वंश पर भी हथियार, शराब और मारपीट से जुड़े कई केस दर्ज हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह केवल वसूली का मामला नहीं बल्कि चौक क्षेत्र में संगठित गैंग चलाने का प्रयास भी था। तीनों के खिलाफ बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे अन्य अपराधों की पूछताछ और कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।