
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के रांदेर इलाके में शनिवार की रात दो बदमाशों के उत्पात मचा दिया। जिससे स्थानीय पुलिस की पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो गए हैं। दो अज्ञात लुटेरों ने कार में सवार छात्र से मारपीट कर उसके गले पर चाकू रखकर उसे धमकाया और उससे मोबाइल और नकदी समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक 20 वर्षीय पृथ्वीराज मेहुल कुमार छात्र है। शनिवार की रात को पृथ्वीराज कार में सवार होकर जा रहा था। वह रांदेर के रामनगर स्थित भिक्षु गृह के पास से गुजर रहा था। उसी दौरान दो अज्ञात बदमाश उसकी कार के आगे जाकर खड़े हो गए और उसकी कार रोक ली। इसके बाद दोनों बदमाशों ने पृथ्वीराज मेहुल कुमार को कार से नीचे उतारकर उससे मारपीट की। दोनों बदमाशों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए और उसके गले पर चाकू रखकर उसे धमकाया। इसके बाद उसके गले में से सोने की चेन, मोबाइल, घड़ी और नकदी समेत 1.32 लाख रुपए का सामान लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने उसकी कार में तोड़फोड़ भी की। वारतद को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। दोनों बदमाशों के उत्पात और लूट की घटना का शिकार हुआ छात्र काफी घबरा गया। आखिर में जब यह मामला रांदेर पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का अपराध दर्ज किया और दोनों की खोजबीन शुरू की।