अग्रसेन जयंती राजकुमार चयन प्रक्रिया के लिये 1 सितम्बर से मिलेंगे फार्म
AD News Live

मथुरा (मोहित सैन) श्री अग्रवाल सभा (रजि), मथुरा द्वारा 4 अक्टूबर 2024 को निकलने वाली महाराजा अग्रसेन जयन्ती के लिये आवेदन पत्र प्रक्रिया शुरू हुई शोभा यात्रा के मुख्य संयोजक कपिल अग्रवाल पी एल ए ने बताया आवेदन फार्म 1सितंबर से निश्चित स्थानो पर वितरित किये जायेंगे फार्म को जमा करने की अंतिम तिथि 08 सितम्बर 2024 राजकुमार की उम्र 8 वर्ष से 11 वर्ष निशचित की गयी है अग्रवाल सभा के अध्यक्ष अशोक बंसल प्रधानमंत्री सुभास चंद्र अग्रवाल सिक्का वालो ने बताया फार्म के साथ नगर निगम द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र, आवेदक एवं आवेदक के पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी फार्म के साथ संगलंग्न करना अनिर्वाय है। मुख्य मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल ‘सोनू’ ने जानकारी दी राजकुमारो का चयन लकीड्रा द्वारा 15 सितम्बर रविवार साय 4 बजे अग्रवाटिका पर किया जायेगा निम्न स्थानो पर फार्म वितरित किये जाएगें-
श्री गर्ग प्रेस- घीया मण्डी, श्री अनुराग सर्राफ -चौक बाजार, श्री सुरेश जी कागजी-कटरा कसेरठ, श्री विष्णु दास अग्रवाल -विश्राम बाजार, श्री सुरेश चौधरी आर के- होली गेट, श्री तिलकद्वार धर्मशाला, होली गेट, श्री वालकिशन आड़तिया – आर्य समाज रोड, श्री कन्हैया सस्ता क्लौथ – कोतवाली रोड, श्री अग्रवाल धर्मशाला- भरतपुर गेट, श्री सुभाष चन्द ;मंत्री -मण्डी रामदास, श्री केशवदेव सरार्फ-गुड़हाई बाजार, श्री विनोद पान- मसानी चौराहा, श्री मोहन जी मिठाई वाले-कृष्णा नगर, श्री अग्रवाटिका- सरस्वती कुण्ड, श्री सन्दीप अडूकी वाले-धौली प्याऊ, श्री विष्णु चाचा सर्राफ- सब्जी मण्डी, श्री अश्वनी गर्ग-महोली रोड, श्री रवि मास्टर – लाल दरवाजा, श्री अनिल अग्रवाल प्रेस वाले-सदर हरी जी बेबी वाले – योगेंद्र मित्तल कंप्यूटर – आकाशवाणी,कपिल जी पी एल ए , वेद प्रकाश अग्रवाल गिलट वाले – मंडी रामदास बृज किशोर जी – यमुना पार
मुख्य चुनाव अधिकारी जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष श्री महावीर मित्तल, पूर्व मंत्री सुरेशचन्द्र अग्रवाल आर.के., उपाध्यक्ष योगेश कागजी, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल रद्दी वाले, संगठनमंत्री धीरज गोयल, प्रचार मंत्री सन्दीप अग्रवाल अड़ूकी मुख्य जयंती संयोजक गोपाल दास काजू वाले मुख्य मेला संयोजक किशोर मित्तल, मुख्य मीडिया प्रभारी राजीव मित्तल सोनू ,मुख्य चंदा सयोजक अतुल शोरावाला पुष्पांजलि मुख्य संयोजक दीपक अग्रवाल उसफार वाले मुख्य संपादक पत्रिका दीपक गर्ग आड़ती शोभा यात्रा मुख्य संयोजक कपिल जी पी एल ए, फल वितरण संयोजक योगेश गोयल, वृक्षारोपण संयोजक मनोज कागजी