
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के सारोली पुलिस की सतर्कता टीम ने अवैध रूप से ले जाई जा रही भारतीय ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 2256 छोटी बोतलों के साथ एक वाहन को जब्त किया। इस शराब की कीमत 2,64,690 रुपए है। सारोली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एसआर वेकरिया के नेतृत्व में सर्विलांस टीम पेट्रोलिंग के दौरान वडोदरा-सूरत रोड पर वेसू पाटिया के पास थी, तभी उन्हें एक गुप्त सूचना मिली। इसके आधार पर टीम ने मौके पर पहुंचकर एक बिना चालक वाली बोलेरो पिकअप (एमएच-15-एचएच-4387) को पकड़ा, जिसमें अवैध शराब का जखीरा मिला। इस दौरान भारतीय ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 2256 छोटी बोतलें, जिनकी कीमतः 2,64,690 रुपए है और महिंद्रा बोलेरो पिकअप जिसकी कीमत 1,50,000 रुपए है को मिलाकर पुलिस ने 4,14,960 रुपए का माल जब्त किया है।