
सूरत (योगेश बी मिश्रा) शहर के सारोली में व्यापारियों से धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को सारोली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी व्यापारियों से दलालों के माध्यम से उधारी में माल लेते थे। फिर उसे सस्ते दामों में बाहर के बाजारों में बेचकर व्यापारियों को भुगतान किए बिना ही गायब हो जाते थे। सारोली पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर एस.आर. खेरवाड़िया की निगरानी में पुलिस ने इन धोखेबाजों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। सारोली पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी विनोद कुमार बाबूलालजी जैन, महावीर संतलाल मेहता, और हनुमानराम गंगारामजी चौधरी कपड़ा व्यापारियों को धोखा देने में लिप्त हैं। ये तीनों व्यापारियों से कपड़े का माल दलाल के माध्यम से उधारी में लेते थे। विनोद और महावीर दोनों व्यापार करते हैं जबकि हनुमानराम दलाली का काम करता है। इन तीनों ने कपड़ा व्यापारियों से 15 लाख रुपए से ज्यादा का माल लिया और उसे बेचकर पैसा हड़प लिए थे। पुलिस ने तकनीकी आधार पर इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।