
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में फोर व्हीलर गाड़ियों को किराए पर लेकर उन्हें अपने निजी इस्तेमाल में लेकर ऊंचे ब्याज वसूलने के कारण डिंडोली थाने में दर्ज मामले में मुख्य वांटेड आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान जानकारी मिली कि महिधरपुरा मोती टॉकीज के पास 42 वर्षीय आरोपी इमरान उर्फ इमरान तंबाकू इदरीस हाफिजी मौजूद है। पुलिस ने उसे उक्त जगह से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रशांत राम भूषण दुबे को पैसों की बहुत जरूरत थी। इसके लिए उसने इमरान से संपर्क किया था। इमरान ने उसकी एक गाड़ी 95 हजार रुपए में गिरवी रख ली और उसकी मासिक 3% ब्याज दर देने का तय किया था। ब्याज पर पैसे लेने के बाद पूरी रकम चुका दी गई थी। इसके बावजूद आरोपी गाड़ी वापस नहीं कर रहा था और तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता से कहा कि उसे 5 लाख रुपए और देने पड़ेंगे तभी वह गाड़ी देगा। जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तब इमरान ने उसकी पिटाई की और धमकी भी दी। जिसके बाद डिंडोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसे शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया।