
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के डिंडोली पुलिस थाना क्षेत्र में विदेशी शराब के अलग-अलग ब्रांड की 513 बोतलों के साथ डिंडोली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर थी, उसी दौरान सर्विलांस टीम को आरोपी के बारे में जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो डिंडोली भेस्तान आवास रेलवे ओवरब्रिज के नीचे खुली जगह में जीवन उर्फ नेपाली नाम का व्यक्ति प्लास्टिक के थैले में विदेशी शराब की हेराफेरी कर रहा था। पुलिस ने मौके से शराब की 513 बोतलें बरामद कीं, जिनकी कीमत 56460 रुपए है। पुलिस के मुताबिक 26 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ डिंडोली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ उधना पुलिस थाने में पूर्व में चार अलग-अलग मामले दर्ज हैं जिनमें वह पकड़ा गया था।