GujaratSurat

केन्द्रीय मंत्री सीआर पाटिल ने डेलीगेशन की बातों को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के संज्ञान में लाकर सक्षम कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया

एडी न्यूज लाइव

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) का एक डेलीगेशन संस्था के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन के नेतृत्व में सी.आर. पाटिल (केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार) से मिलकर एमएसएमई के सरलीकरण और इंकम टैक्स के 45 दिन पेमेंट वाले मुद्दे (धारा-43 बीएच) के लिए प्रतिवेदन सौंपा। जिसमें बताया है कि टेक्सटाइल सेक्टर में पेमेंट के दिन 75 से 90 तक फिक्स किए जाएं, नहीं तो पिछले साल की तरह ही इस साल भी जनवरी, फरवरी, मार्च में सूरत का व्यापार ठप्प होने का अनुमान है और सभी को अघोषित कर्फ्यू का सामना करना पड़ेगा। गत वर्ष के कड़वे अनुभव को देखते हुए एमएसएमई में अनिवार्य रूप से सभी छोटे-बड़े व्यापारी को शामिल किया जाए।

ज्ञापन में एमएसएमई में स्लैब सिस्टम के बजाए सभी व्यापारियों के लिए एक समान कानून बनाने की मांग की गई है। सभी एमएसएमई में रजिस्टर्ड व्यापारी अपने- अपने प्रतिष्ठान एवं मुद्रण सामग्री रजिस्ट्रेशन का उल्लेख अनिवार्य रूप से करें ऐसी मांग भी की गयी। साथ ही जीएसटी कानून की तरह एक निश्चित रकम के टर्न ओवर वाले व्यापारियों को इस कानून से छूट देने की भी मांग की गई है।

डेलीगेशन ने सूरत को गारमेंट हब बनाने के लिए लेबर कानून का सरलीकरण, वेतन में आंशिक सहयोग, श्रमिकों के लिए आवास, उनके बच्चों की शिक्षा, मेडिकल सुविधा आदि में सहयोग की मांग की। गारमेंट एक्सपोर्ट में पेमेंट की सरकार की गारंटी के साथ-साथ, गारमेंट इंडस्ट्री में विभिन्न स्टेज पर सब्सिडी का प्रावधान भी बेहद जरूरी है। केन्द्रीय मंत्री सी.आर. पाटिल ने डेलीगेशन की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और दिल्ली में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के संज्ञान में यह मुद्दे लाकर सक्षम कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया।

डेलीगेशन में एसजीटीटीए के अध्यक्षश्री के अलावा महामंत्री सचिन अग्रवाल, संतोष माखरिया, मोहन कुमार अरोरा, नितिन गर्ग, महेश जैन, प्रदीप खंडेलवाल, प्रहलाद गर्ग और सुरेन्द्र जैन शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button