GujaratSurat

वराछा इलाके में एक युवक ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लिखा- मैं हार गया सॉरी

AD News Live

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के वराछा इलाके के एक युवक ने अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। युवक ने एक सुसाइड नोट लिखा था जिसमें उसने पत्नी के कई युवकों के साथ संबंध होने की वजह से यह कदम उठाने का जिक्र किया है। गिर सोमनाथ के निवासी और वराछा परिमल सोसाइटी में रहने वाले 30 वर्षीय निकुंज बाबूभाई जठवा सिलाई का काम करता था। रविवार सुबह उसने अपने घर में पंखे से चादर बांधकर फांसी लगा ली। शनिवार रात को उसने पत्नी को वीडियो कॉल किया और फोन पर ही उनके बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद उसने आत्महत्या का कदम उठाया। जांच में वराछा पुलिस को निकुंज द्वारा लिखा गया । सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने पत्नी के चरित्र पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। सुसाइड नोट में जिक्र था कि पत्नी के कई युवकों से संबंध होने के कारण वह यह कदम उठा रहा है।

सुसाइड नोट में क्या लिखा था

“मैं निकुंज, अपनी पत्नी के खराब संबंधों के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा हूं। उसकी कई लड़कों के साथ रिश्ते हैं। मैं इसे सहन नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मैं अपना जीवन समाप्त कर रहा हूं। मेरी सास और उसकी बहन और मेरी पत्नी के भाई अमित को भी इसका पता था। मैं हर तरीके से हार चुका हूं और अपने बेटे को मां-बाप को देने की विनती करता हूं। लव यू मिहीर, मैं हार गया बेटा, आई एम सॉरी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button