
सुरत (योगेश मिश्रा) शहर के रिंग रोड ओमशंकर मार्केट के व्यापारी व गोलावाल मार्केट के व्यापारी ने दलाल के साथ मिलकर उधना मगदल्ला रोड सोशियो सर्किल के व्यापारी से 11.27 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सलाबतपुरा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार आशीर्वाद पैलेस भटार रोड में रहने वाले अनूप राधेश्याम जाजू उधना मगदल्ला रोड सोशियो सर्कल के पास ओरलिन्स में ईगल सिंथेटिक्स प्रा.ली.के नाम से ग्रे व जेकार्ड कपडे का व्यापार करते है।
सन 2022 में कपड़ा मार्केट में अनूप की मुलाकात कपड़ा दलाल नरेश मेहता से हुई थी।नरेश ने बताया कि उसकी संपर्क में मार्केट में अच्छी पार्टी है।मेरे मार्फ़त व्यापार करोगे तो समय पर पेमेंट मिल जाएगा।पेमेंट की सम्पूर्ण जबाबदारी लेने के बाद ओमशंकर मार्केट में मनमंदिर साड़ी के नाम से व्यापार करने वाले योगेशकुमार फतेलाल शर्मा को आर्डर के मुताबिक दिनांक 11.01.2023 से 28.02.2023 के दौरान अलग लग बिलो से कुल 3,91,797 रुपये का साड़ी तथा गोलावाला मार्केट में तन्वी क्रिएशन के नाम से व्यापार करने वाले किरण खेमचंद जैन को अलग अलग बिलो से कुल 15,75,082 रुपये का साड़ी उधार बेचा था।किरण जैन ने 2,89,916 का भुगतान किया था व 3,16,102 रुपये का माल वापस किया था।किरण जैन में बकाया रहे 7,35,790 रुपये तथा योगेश शर्मा में 3,91,797 रुपये मिलाकर कुल 11,25,587 रुपये का भुगतान नही चुकाया।योगेश शर्मा द्वारा दिया 94,500 रुपये का चेक भी बैंक से रिटर्न आ गया।
बकाया पेमेंट की मांग करने पर दलाल समेत तीनो अनूप को जल्दी पेमेंट मिल जाने का भरोसा देते रहे व अलग अलग बहानो से समय व्यतीत करने लगे।
अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत सलाबतपुरा पुलिस थाने में करने पर अनूप के आवेदन के आधार पर दलाल नरेश जैन व्यापारी योगेश शर्मा तथा किरण जैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की है।पीएसआई एमके कापड़िया मामले की जांच कर रहे है।