GujaratSurat

सूर्यनगरी एक्सप्रेस के अटेंडेंट को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार, उकसाने वाला वीडियो अपलोड करने का आरोप

एडी न्यूज चैनल

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस पर सोमवार शाम ट्रेन पर पत्थरबाजी संबंधी मामले में सूरत रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने मंगलवार ट्रेन के एसी कोच में तैनात अटेंडेंट सन्नी चौबे को गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने कहा कि अटेंडेंट ने सूरत-उधना के बीच खड़ी सूर्यनगरी एक्सप्रेस का एक वीडियो बनाकर ट्रैक किनारे खड़े एक समूह को लेकर पत्थरबाजी करने संबंधी कैप्शन लिखकर सोशल मीडिया एक्स पर अपलोड किया। जिससे शहर में दो समुदाय के बीच हिंसा भड़क सकती थी। इसको लेकर अटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरपीएफ ने बताया कि दरअसल अटेंडेंट ने जो वीडियो बनाया था उसमे ट्रैक पर खड़े लोग कहीं भी पत्थर बरसाते नहीं दिखे। ट्रेन में जो खिड़की क्रैक हुई थी वह सूरत स्टेशन आने से लगभग 10 मिनट पहले हुआ था, यानि ट्रेन जहां थी वो भेस्तान-मरोली के दौरान का था। जहां शरारती तत्वों ने ऐसी हरकत की होगी, जिसकी जांच चल रही है।

सूर्य नगरी एक्स. पर पत्थर फेंकने की घटना का वीडियो पोस्ट किया था

सूर्यनगरी एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार को शाम 4:30 बजे के करीब सूरत आने से पहले पर पत्थरबाजी की घटना अटेंडेंट द्वारा एक्स पर पोस्ट की गई। सूर्यनगरी ट्रेन के कोच अटेंडेंट सन्नी चौधरी ने एक्स पर पोस्ट किया कि ‘ट्रेन संख्या 12480 के बी/2 कोच में सीट नंबर 49, 50, 51 पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पत्थर फेंका है जो कि शर्मनाक और चिंताजनक है। मैं सन्नी कुमार अटेंडेंट जोधपुर जोन अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन और यात्रियों की सुरक्षा की है’।

किसी को पत्थर फेंकते हुए नहीं देखा गया, , इसलिए पोस्ट हटा ली गई थी

रेलवे पुलिस और आरपीएफ स्टाफ ने सूरत और उधना रेलवे स्टेशन के बीच अंजना ओवरब्रिज पर पहुंचकर जांच की। जांच में पाया गया कि रेलवे ट्रैक के पास मुस्लिम समुदाय की दरगाह थी, और ईद-ए-मिलाद के अवसर पर उनका धार्मिक जुलूस रेलवे लाइन के नीचे से गुजर रहा था। वीडियो में पत्थरबाजी नहीं दिखी। आरपीएफ ने बताया कि जब ट्रेन आउटर पर खड़ी थी तब मुस्लिम समुदाय के लोगों को देखकर ट्विट किया गया, लेकिन किसी को पत्थर फेंकते हुए नहीं देखा गया। इसलिए एक्स पर पोस्ट की गई जानकारी हटा दी गई। आरोपी ने व्यक्तिगत लाभ के लिए पोस्ट किया था। आरपीएफ ने बताया कि भेस्तान-मरोली-उधना के बीच आरपीएफ जागरूकता अभियान चलाएगी और ट्रैक किनारे बसे लोगों को बताएगी कि ट्रेन पर पत्थर फेंकना अपराध है। आरपीएफ ने कहा कि कई बार बच्चे बदमाशी में भेस्तान के आसपास ट्रेनों पर पत्थर फेंक देते है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button