
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के उधना के एक व्यापारी ने उधारी में 43.11 लाख रुपए का कपड़ा लेकर पैसे नहीं चुकाने वाले बालाजी ट्रेडर्स के संचालक श्री कुबेरजी डेक मार्केट और एक दलाल सहित तीन लोगों के खिलाफ उधना पुलिस में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस के अनुसार उधना शुभ रेजिडेंसी निवारी शुभम महावीरभाई पारीख ने अपने घर से सांची फर्म के नाम से फिनिश्ड कपड़े का व्यापार शुरू किया है। पिछले तीन वर्षों से उनका कपड़ा दलाल सुरेश ओजा (निवासी- भटार टेनामेंट) के साथ व्यापारिक संबंध था। वह विभिन्न पार्टियों को माल देकर कमीशन लेते थे। जून 2024 में, दलाल सुरेश ने श्री कुबेरजी डेक मार्केट में बालाजी ट्रेडिंग के नाम से व्यापार करने वाले विजय जैन से शुभम की मुलाकात कराई। सुरेश ने तब कहा था कि विजय जैन का कपड़ा बाजार में बड़ा नाम है और 25 दिनों में भुगतान कर देंगे। उसकी बात पर भरोसा कर शुभम ने 11 जून से 20 जुलाई, 2024 के बीच विजय जैन को 49,69,725 रुपए का कपड़ा उधार में दिया। जिनमें से 6,57,946 रुपए उसने चुका दिए थे, लेकिन बाकी के 43,11,780 रुपए चुकाने के लिए बहाने बनाने लगे। 9 अक्टूबर 2024 को शुभम जब श्री कुबेरजी डेक मार्केट में विजय जैन की दुकान पर उधारी के लिए गए, तो विजय ने उग्र होकर कहा कि पैसे की उधारी देने आए हो तो जिंदा लौटकर नहीं जाओगे। जब शुभम ने बालाजी ट्रेडर्स के जीएसटी नंबर की जांच की, तो पता चला कि यह नंबर राजस्थान के बाड़मेर जिले के बायतू गांव में रहने वाले समुंद्रसिंह राजपुरोहित के नाम पर है और उसका पता ए-201 उधना उद्योगनगर का है।