
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के उधना इलाके में आराध्या कॉर्पोरेशन नामक फाइनेंस ऑफिस के बाहर हुए फायरिंग का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी और दो अन्य की तलाश जारी है। यह घटना 28 नवंबर की है। जब शिकायतकर्ता दीपक सुरेश पवार अपने दोस्तों के साथ कार्यालय में मौजूद थे। रात करीब साढ़े सात बजे कुछ अज्ञात लोग बाइक पर आए और बाहर फायरिंग कर फरार हो गए। इस मामले में खुलासा हुआ है कि दीपक पवार से गुरमुख बार बार उधार पैसे मांग रहा था, लेकिन दीपक ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुरमुख के पिता ने भी पैसे मांगे, पर जब उन्हें भी इनकार किया गया तो गुरमुख ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने की योजना बनाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सर्विलांस की मदद से मुख्य आरोपी गुरमुख उर्फ गुरु का हाथ होने का पता लगाया। उसी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर फायरिंग की थी। उधना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीमों ने आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही बाकी आरोपी भी सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड है। अजय, हिमालय और गणेश पर विभिन्न थानों में केस दर्ज है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अजय संजय गायकवाड़ (24) निवासी वेसू
2. हिमालय उर्फ सनी विकास उत्तम बोरसे (24) निवासी उधना 3. गणेश उर्फ गनिया उर्फ बटको चंद्रकांत निकम (21) निवासी खटोदरा
फरार आरोपी
1. गुरमुख चिखलिगर 2. शुभम सिंह 3. प्रेम उर्फ कालिया