
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के रांदेर में एक युवक का अपहरण कर कुख्यात केलिया गैंग ने 30 लाख रुपए के USDT (क्रिप्टोकरेंसी) ऐंठे। इस सनसनीखेज घटना के बाद सूरत SOG (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) ने गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनका पूरे इलाके में जुलूस निकाला। गैंग ने युवक को कार में बंधक बनाकर उससे जबरन 30 लाख के USDT ट्रांसफर करवाए थे। 30 नवंबर को रांदेर पुलिस ने लूट की एक गंभीर वारदात का खुलासा किया है। इस मामले में गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने फरियादी से लाखों रुपए की लूट को अंजाम दिया था। 7 नवंबर की रात करीब साढ़े 11 बजे, फरियादी जेनब अस्पताल के पास खड़ा था। इसी दौरान लाल रंग की ब्रेज़ा गाड़ी (नंबर GJ-05- RG-0445) में सवार चार अज्ञात लोगों ने उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया। फरियादी के गले पर चाकू रखकर उसे धमकाया। आरोपियों ने 18,000 नकद लूट लिए और 32,071 अमेरिकी डॉलर ऑनलाइन ट्रांसफर करवाए।