GujaratSurat

इम्पीरिया मार्केट में व्यापारी ने 1.14 करोड़ का कपड़ा उधार लेकर दुकान बंद की, फरार

AD News Live

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के रिंग रोड स्थित इम्पीरिया मार्केट में ‘गुलाटी फैशन’ नाम से दुकान चलाने वाले व्यापारी गगन गुलाटी 1.14 करोड़ रुपए की ठगी कर फरार हो गए। उन्होंने दलालों के माध्यम से 9 व्यापारियों से उधार में कपड़ा लिया और बिना भुगतान किए दुकान बंद कर भाग गए। डीसीबी पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, डूमस रोड के अवध कॉपरस्टोन में रहने वाले विकास पोदार कपड़ा दलाली का काम करते हैं। उनका परिचय गगन गुलाटी से हुआ और व्यापारिक संबंध बन गए। गगन गुलाटी ने बड़े-बड़े दावे कर विकास पोदार और उनके बड़-बड़ साझेदार प्रणव आनंद का भरोसा जीता और अप्रैल 2024 से नवंबर 2024 के बीच अलग-अलग व्यापारियों से उधारी में कपड़ा खरीदा। गुलाटी ने अचानक दुकान बंद कर मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया।

इन व्यापारियों से कपड़ा उधार लिया

जील फैशन (चंद्रकांतभाई शिवरामभाई पटेल), प्रकाश टेक्सटाइल्स, कार्तिक साड़ी प्रा. लि. (कार्तिक विमलकुमार फतेपुरिया), रीवा फैब्रिक्स (रीताबेन लाभुभाई लिखानी), गीता टेक्स (चंद्रकांतभाई पटेल), लीपी सिल्क मिल्स (प्रकाशभाई शिवरामभाई पटेल), नीलकंठ फैब्रिक्स (कल्पेशभाई गोरधनभाई गोटी), रीवा टेक्सटाइल्स (राकेश देवराजभाई लिखानी), ए.डी. टेक्स (निरवकुमार भूपतभाई गोयानी), मित्तल फिलामेंट प्रा. लि. (पराग मदनलाल मित्तल) शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button