
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में हाल ही में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक बीमा एजेंट को उसके ही दोस्त ने धोखा देकर 13 लाख रुपए हड़प लिए। भेस्तान निवासी और बीमा एजेंट उल्लास पंडलिकभाई माली को उनके पुराने दोस्त विक्की किशोरभाई जरीवाला और उसकी पत्नी क्रिश्ना ने झांसे में लेकर, एक फर्जी एक्सपोर्ट कंपनी में निवेश करने का लालच दिया। उन्होंने दावा किया कि कंपनी में निवेश से अच्छा मुनाफा मिलेगा। उल्लास ने विश्वास कर एक लाख रुपए निवेश किए, लेकिन इसके बाद विक्की और क्रिश्ना ने कहा कि उनके पैसे ड्रग्स के कारोबार में लगाए गए हैं और अब उन्हें छुड़वाने के लिए 13 लाख रुपए की मांग की। उन्होंने पुलिस के नाम पर धमकी दी और बोगस पत्र भेजे, जिसमें दावा किया गया कि ड्रग्स मामले में उनका नाम निकालने के लिए अतिरिक्त पैसे देने होंगे। जब उल्लास ने जांच की, तो पाया कि विक्की, क्रिश्ना और देवाशीश ने मिलकर धोखाधड़ी की थी। पुलिस ने विक्की और क्रिश्ना को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी नीरव गोहिल के अनुसार, मामले में कुल 13 लाख रुपए की हेराफेरी की गई है और पुलिस आरोपी को सख्त सजा देने की प्रक्रिया में है।