
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के लिंबायत क्षेत्र में अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में सख्त कार्रवाई की है। एक ओर जहां जुए के अड्डे पर छापा मारकर चार आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया, वहीं चोरी का माल सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया गया। लिंबायत पुलिस को सूचना मिली थी कि मंगलवन सोसाइटी में प्लॉट नंबर B/63 के सामने कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत के दांव पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 10,620 रुपए की नकदी जब्त की गई। आरोपियों में विशाल उर्फ लुख्खो ज्ञानेश्वर बाविष्कर, दिलीप शांताराम पाटिल, लिंबायत क्षेत्र में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार इसी दौरान एक अन्य कार्रवाई में पुलिस ने लिंबायत क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा की गई घरफोड़ चोरी का खुलासा किया। बारीकी से जांच और तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को पकड़ा। इनमें आसिफ उर्फ जमाल और परवेज आलम शामिल हैं। इनके पास से कुल 14,000 रुपए मूल्य की चोरी की गई साड़ियों में से 36 तैयार साड़ियां और 20 कच्चे माल की साड़ियां बरामद की गईं। सत्ती उमेश हलवाई और पिंटेश ईश्वर राठौड़ शामिल हैं। इनके खिलाफ लिंबायत थाना में जुआ अधिनियम की धारा 12 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।