GujaratSurat

सामाजिक कार्यों को लेकर सावित्री धाम फाउंडेशन सूरत बना बेसहारों का सहारा।

एडी न्यूज़ लाइव

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में सामाजिक कार्यों मे बढ़ चढ़कर लोगों की सेवा में संस्था सावित्री धाम फाउंडेशन हर जरूरत मंद शरणार्थियों के लिए भी बना सहारा बनाकर लोगों के बीच में कार्य कर रहा है और लोगो तक निशुल्क भोजन पहुंचाने में सदैव तत्पर रहती है । सड़क पर, रास्तों पर जीवन यापन करने वाले निराधार, निराश्रित बेघर बुजुर्ग महिला पुरुष, अनाथ और बेसहारा बच्चे, बीमार, लाचार, पीड़ित, दुखित, मंदबुद्धि, विकलांग, तथा गरीब जरूरत मंद लोगो तक प्रत्येक शनिवार निशुल्क रात्रि में भोजन वितरण की व्यवस्था उपलब्ध करवा रही है। तथा, पीड़ित बेघर लाचार शरणार्थियों के लिए प्रशासन की मदद से, उन्हें आश्रमों में सुरक्षित रहने, खाने भोजन कपड़े दवा इलाज और चिकित्सा की व्यवस्था बिलकुल निशुल्क उपलब्ध करवा रही है। आप को बता दे कि संस्था के संस्थापक सूरत सहर के जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता और एनजीओ संचालक तथा इलेक्ट्रिकल अर्थिंग मैटेरियल के प्रतिष्ठित व्यापारी श्री जितेंद्र त्रिपाठी है । जिनका प्रयास है कोई भूखा ना सोए रात में और कोई भी व्यक्ति अपनो से बिछड़ कर ना भटके सड़क पर… श्री जितेंद्र त्रिपाठी, और उनका परिवार पिछले पांच वर्षों से, निशुल्क और निस्वार्थ जन सेवा कर रहे है। और अपने सदस्यों के साथ समय समय पर प्रत्येक बाल आश्रम, वृद्धा आश्रम, और अनाथ आश्रमों में जाकर, वहां रहने वाले शरणार्थियों के लिए, मनोरंजन, भोजन कपड़े, स्वस्थ शिविर, परीक्षण और जांच सुविधा और अन्य आवश्यक सामग्री की पूर्ति भी करवा रहे है। सहर के नागरिकों से अपील करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र त्रिपाठी जी ने मीडिया को बताया कि आप लोगों को भी ऐसे जरूरत मंद लाचार कोई भी व्यक्ति कही भी रास्तों पर दीन दुखी अवस्था में भटकते हुए मिले या दिखाई दे तो उनकी सूचना आप हमारी संस्था सावित्री धाम फाउंडेशन को दे, ताकि हमारी संस्था की टीम आप सब की सहयोग और प्रशासन की मदद से उस व्यक्ति के लिए आश्रमों में सुरक्षित आश्रय, भोजन, तथा अन्य जरूरत की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सके। जय हिंद जय भारत।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button