UttarpradeshLakhimpur Khiri
अध्यक्षा, वामा सारथी जनपद खीरी, श्रीमती प्रतिभा सिंह द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह
पुलिसकर्मियों के प्रतिभावान छात्रों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित

लखीमपुर-खीरी (संजय कुमार राठौर) आज दिनांक 31.07.2025 को वामा सारथी (उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन) के तत्वाधान में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) खीरी की धर्मपत्नी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अध्यक्षा वामा सारथी जनपद खीरी की गरिमामयी में उपस्थिति में शिक्षण सत्र 2024-25 में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा में 90% से अधिक अंक अर्जित करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चों के अभिभावकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वामा सारथी अध्यक्षा द्वारा वृक्षारोपण कर हरित भविष्य और स्वच्छ पर्यावरण का संदेश भी दिया गया। यह आयोजन न केवल पुलिस परिवार की एकजुटता और प्रतिभा सम्मान का प्रतीक बना, बल्कि शिक्षा और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का भी प्रेरणास्रोत रहा।