GujaratSurat

गणेश जी को विसर्जन के लिए ले जाते समय फटा ट्रैक्टर का टायर, सड़क पर ‘टूटी’ विशाल प्रतिमा

एडी न्यूज लाइव

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में गणेश विसर्जन नौ दिनों तक भगवान गजानंद की पूजा के बाद आज लोग बप्पा की पूजा कर रहे हैं। उस समय सूरत में विध्नहर्ता के निष्क्रमण में व्यवधान उत्पन्न हो गया। सूरत के भेस्तान इलाके में आज गणेश विसर्जन के दौरान अचानक टायर फटने से एक ट्रैक्टर पलट गया। इससे ट्रैक्टर पर लादकर ले जाई जा रही गणेश जी की विशाल प्रतिमा सड़क पर गिरकर खंडित हो गई। इस बात से कई गणेश भक्त दुखी थे.

विघटन यात्रा में बाधा

सूरत शहर में आज सुबह से ही गणेश जी की विघ्न यात्रा शुरू हो गई है. शहर के भागल क्षेत्र में गणेश जी की वनगमन यात्रा में छोटा सा व्यवधान आ गया। इसके बाद भेस्तान इलाके में भी एक गणेश मंडली विसर्जन यात्रा निकाल रही थी, जो हादसे का शिकार हो गई।

ट्रैक्टर के टायर में ब्लास्ट हो गया

भेस्तान स्थित भैरव नगर स्थित पूर्व नगरसेवक सोसायटी की ओर से आज गणेश विसर्जन यात्रा निकाली गई। यात्रा जब भेस्तान भैरव नगर रोड पर पहुंची तो अचानक ट्रैक्टर का टायर फट गया। चलते ट्रैक्टर का टायर फटने से ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर में रखी गणेश जी की मूर्ति भी सड़क पर गिरकर टूट गई।

रास्ते में मूर्ति खंडित हो गई

दस दिन की पूजा-अर्चना के बाद जब भगवान गणेश की मूर्ति टूटकर सड़क पर गिर गई तो गणेश भक्तों को बहुत दुख हुआ। फिर मूर्ति को एक कृत्रिम झील में ले जाया गया। जहां प्रतीकात्मक विसर्जन के बाद इसे विसर्जन के लिए समुद्र में ले जाया गया। गणेश जी की विशाल मूर्ति तोड़े जाने के बाद गणेश भक्तों में काफी नाराजगी देखी जा रही है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button