
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के लिंबायत इलाके में हाथ में खुली तलवार लेकर गुंडागर्दी करने और डर का माहौल बनाने वाले चिया गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर समीर उर्फ गेटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का मुंडन कर उसी इलाके में जुलूस निकाला, जहां उसने तलवार दिखाकर लोगों में खौफ पैदा किया था। लिंबायत इलाके के आजाद नगर में चिया गैंग का इतना आतंक है कि वहां कोई भी उनके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता। चिया गैंग इस इलाके में वे गुंडागर्दी और मारपीट के लिए कुख्यात है। ऐसी ही एक घटना गणेश विसर्जन के दिन हुई थी, जब आजाद नगर के एक घर के बाहर चिया गैंग के लोग बैठे थे और जोर-जोर से चिल्ला रहे थे। शिकायतकर्ता ने उन्हें धीरे बोलने और अपशब्द न कहने की सलाह दी। जैसे ही शिकायतकर्ता ने उन्हें धीरे बोलने के लिए कहा, चियागैंग के गुंडे भड़क गए और उन्होंने शिकायतकर्ता की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने उसी इलाके में खुलेआम तलवार लहराकर डर का माहौल पैदा किया। इन लोगों का आतंक इतना है कि सोसाइटी की महिलाएं उन्हें देखकर अपने घर के अंदर चली जाती हैं, जो सीसीटीवी में भी साफ नजर आ रहा है। अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस चिया गैंग के लगभग छह से सात गुंडों ने इस इलाके में आतंक मचाया था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। लिंबायत पुलिस ने वीडियो के आधार पर चिया गैंग के समीर उर्फ गेटी को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य आरोपी वाजिद उर्फ चिया और अल्ताफ समेत दो अन्य की तलाश जारी है। इतना ही नहीं, जिस इलाके में तलवार लेकर उन्होंने आतंक मचाया था, उसी इलाके में आरोपी समीर का जुलूस भी निकाला गया।