
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के पलसाणा के जोलवा में दर्शन इंडस्ट्रीज की पांच पेढ़ी के 13 हिस्सेदारों द्वारा सहारा दरवाजा रिंग रोड स्थित जस मार्केट में आने वाली कृष्ण यार्न के व्यापारी से यार्न मंगा कर 5.64 करोड़ रुपए देने से हाथ ऊपर कर लेने का मामला सामने आया है।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरथाणा जकात नाका की वर्णी राज अपार्टमेंट में रहने वाले राजेश श्याम जी भाई कोराट की यश मार्केट की दुकान नंबर 5023 में कृष्णा यार्न के नाम से व्यापार करते हैं। पलसाणा के जोलवा स्थित दर्शन इंडस्ट्री एस्टेट में आने वाली दीया फैशन फर्म के व्यापारी सतीश मांझी भाई भारोलिया तथा हिस्सेदार सोनल (सतीश की पत्नी), हितेश, तुलसी नवडिया, वैशाली भीगूभाई भीगरडिया सहित 13 लोगों ने मिली भगत करके वर्ष 2020 से 2021 के दौरान 5, 64, 82,425 रुपए का यार्न अलग अलग बिलों के माध्यम से मंगाया था। भेजे गए माल के पैसे की वसूली राजेश भाई द्वारा शुरू करने पर भी आरोपी सभी हिस्सेदारों ने बकाया का भुगतान नहीं किया। घटना के संदर्भ में राजेश भाई ने सलाबतपुरा थाने में कुल 13 हिस्सेदारों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।