
सूरत (योगेश मिश्रा) यूपी सुलतानपुर में डकैती कांड का मुख्य आरोपी एक लाख का इनामी अनुज प्रताप सिंह, पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। अनुज और उसके चार साथी सूरत में हुई बड़ी बैंक लूट के भी आरोपी थे। 11 अगस्त 2023 को सूरत के सचिन थाना क्षेत्र के वांझ गांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अनुज और उसके साथियों ने दिनदहाड़े 13 लाख 25 हजार रुपए की लूट की थी। यह लूटपाट इतनी योजनाबद्ध थी कि पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में कई दिन लग गए। यह गिरोह पहले भी कई राज्यों में अपराधों को अंजाम दे चुका था। सूरत की पुलिस ने पहले इस गिरोह को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन एनकाउंटर में अनुज की मौत ने मामले में नया मोड़ ले लिया। 18 अगस्त 2023 को सचिन के वांझगांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई डकैती के मामले में क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के रायबरेली से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इस मामले में अभी भी एक आरोपी फरार है। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बंदूक, 1.13 लाख रुपए नकद, 10 हजार रुपए का मोबाइल फोन मिलाकर 1.58 लाख रुपए का माल बरामद किया है। इसके अलावा आरोपियों द्वारा पंजाब नेशनल बैंक में जमा कराए एक लाख रुपए पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिए है।
सुलतानपुर डकैती कांड के इनामी मास्टरमांइड का हुआ एनकाउंटर सुलतानपुर एनकाउंटर में मारा गया आरोपी सूरत लूट का भी था मास्टर माइंड
सुलतानपुर में डकैती कांड के बाद यूपी पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की थी। एनकाउंटर के दौरान अनुज प्रताप सिंह मारा गया, जो सूरत लूट का मास्टरमाइंड था। इस एनकाउंटर से सूरत पुलिस को भी मामले में बड़ी राहत मिली, क्योंकि अनुज की मौत से गिरोह का मुख्य सूत्रधार खत्म हो गया। सूरत पुलिस की विशेष टीम ने अमेठी और रायबरेली में छापेमारी की थी। इस दौरान विपिन सिंह को पहले गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद बाकी सभी आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने यह गिरफ्तारी बिना किसी खून-खराबे के की और आरोपियों को यूपी से सूरत लेकर आए थे। जहां उन पर केस दर्ज किया गया।
लूट का खुलासाः सूरत पुलिस ने 1000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे
बैंक लूट की योजना अनुज प्रताप सिंह ने अपने साथी विपिन सिंह, फुरकान गुर्जर और अरबाज के साथ मिलकर बनाई थी। बैंक के कर्मचारियों और ग्राहकों को धमकाया और 13 लाख 25 हजार लूटकर फरार हो गए। सूरत पुलिस ने इस लूट की जांच में कोई कसर नहीं छोड़ी। पुलिस ने घटना के दिन से ही 1000 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। ऑटो चालकों से पूछताछ और मोबाइल सर्विलांस के आधार पर पुलिस को आरोपियों का पता चला। अरबाज खान के भाई से पूछताछ के बाद सभी आरोपियों की पहचान हुई।
बचे हुए आरोपियों के परिवार वालों को अब उनके एनकाउंटर का डर सता रहा
अरबाज के पिता शान मोहम्मद ने बताया कि पुलिस दो बार उनसे पूछताछ के लिए आई थी। जब सुलतानपुर कांड हुआ था। लेकिन वहां उन्हें कुछ नहीं मिला। अरबाज के खिलाफ लूटपाट का मामला दर्ज हुआ है, इस बात की जानकारी नहीं है, लेकिन वह पिछले डेढ़ साल से अलग रह रहा है। पिता ने बताया कि वह सूरत में कहीं रहता है, लेकिन उसे बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि उन्होंने अरबाज के एनकाउंटर को लेकर भी डर जताया है। इसके अलावा फुरकान की बहन सबीना ने बताया कि उसका भाई 4 अगस्त को गुजरात गया था। 16 अगस्त को उसके कोर्ट की तारीख थी। सूरत में पहले से ही अनुज और अरबाज मौजूद है कहा था। तारीख पर जा रहा हूं, यह कह कर निकाला था।