
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में रिक्शे में यात्री बनकर अन्य यात्रियों की नजर चुराकर उनके मोबाइल, नकदी और सामान चुराने वाले गिरोह के सदस्यों और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया गया। संयुक्त पुलिस आयुक्त राघवेंद्र वत्स (क्राइम) और डीसीपी राजदीपसिंह नाकुम (एसओजी) के मार्गदर्शन में एसओजी पुलिस इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई की। एसओजी की टीम शहर में गश्त कर रही थी, तभी एएसआई सिकंदर बिस्मिल्ला और अस्लम इदरीस को गुप्त सूचना मिली कि फरार आरोपी जावेद उर्फ जाडा सलीम शेख (40 वर्ष) नवसारी बाजार चार रास्ते के पास मौजूद है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ऑटो में यात्री बनकर दिया वारदात को अंजाम और मुस्तफाखान उर्फ कालिया के साथ मिलकर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सूरत के भेस्तान आवास, डिंडोली इलाके में रहता है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों रिजवान पठान, अरबाज गब्बा और मुस्तफाखान कालिया की तलाश कर रही है।पूछताछ में आरोपी जावेद शेख ने बताया कि करीब दो महीने पहले उसने अपने साथी रिजवान उर्फ भांजा पठान, अरबाज उर्फ गब्बा वारदात को अंजाम दिया था। चारों आरोपी वीआईपी सर्कल, उत्राण इलाके में रिक्शा लेकर घूम रहे थे। रिजवान रिक्शा चला रहा था, जबकि अरबाज आगे बैठा था। जावेद और मुस्तफाखान पीछे बैठे थे। उन्होंने एक राहगीर को वीआईपी सर्कल से रिक्शे में बैठाया और उसे पीछे की सीट पर बिठा दिया। जब राहगीर ध्यान नहीं दे रहा था, तब जावेद ने उसकी जेब से 10 हजार रुपए निकाल लिए। जब यात्री को शक हुआ, तो आरोपियों ने एक-दूसरे को इशारा किया और कुछ दूरी पर उसे उतारकर फरार हो गए।