
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के रिंग रोड स्थित गौतम मार्केट में श्री राम रेयोन नाम सूरत से दुकान खोलकर अलथाण के वीवर्स से 2.18 करोड़ रुपए ठगी के आरोपी को अग्रिम जमानत के साथ हाजिर होने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया। अलथाण-भीमराड कैनाल रोड पर स्थित स्वागतम क्लिपटन निवासी राज जयंतीभाई भगत उधना के सोनल इंडस्ट्रियल सोसायटी में राज सिंथेटिक्स और मोनालिसा फैब्रिकेशन नाम से ग्रे कपड़े का व्यापार करते हैं। वर्ष 2021 में हर्षद मधु लाखाणी ने राज भगत से अलग-अलग बिल और चालान के जरिए कुल 2.18 करोड़ रुपए का कपड़ा उधार लिया। राज भगत ने जब उधारी की रकम की मांग शुरू की, तो लाखाणी ने चेक दिए, लेकिन बैंक में जमा करने पर वे चेक बाउंस हो गए। इसके बाद, लाखाणी और उनके पिता फोन कॉल रिसीव करना बंद कर दिया और अपनी दुकान व घर को ताला लगाकर फरार हो गए। सलाबतपुरा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की।