
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के सारोली पुलिस थाना क्षेत्र में ठगी के आरोपी एक व्यापारी पुलिस ने आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया। सारोली पुलिस इंस्पेक्टर एसआर वेकरिया के मार्गदर्शन में पुलिस सब-इंस्पेक्टर एसएल देसाई और टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और सूत्रों की मदद से आरोपी अमर मदनलाल शर्मा का लोकेशन मुंबई में ट्रेस किया। इसके बाद एक टीम को तुरंत मुंबई भेजा गया, जहां से आरोपी को पकड़कर सूरत लाया गया। पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने और कितने व्यापारियों के साथ इस तरह की ठगी की है। गिरफ्तार आरोपी 41वर्षीय अमर मदनलाल शर्मा शत्रुजय अपार्टमेंट, गगन सरिता, नाला सोपारा, वसई, मुंबई का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार आरोपी व्यापारियों से दलाल के जरिए संपर्क करता था और बड़े पैमाने पर कपड़ा उधार लेकर बाद में उसका भुगतान नहीं करता था। कपड़ा सस्ते दामों पर बेचकर लाखों का माल लेकर फरार हो जाता था।