
सूरत (योगेश मिश्रा) महाराष्ट्र से सूरत के हजीरा स्थित एएमएनएस कंपनी में सरिया लेकर आए चार ट्रेलर चालकों द्वारा रास्ते में 1.63 लाख का सरिया गबन करने का मामला सामने आया है। चालकों ने तौल कांटे पर सही वजन दिखाने के लिए ट्रेलर के नीचे रेत और पत्थर की बोरियां रख दी थीं। इस धोखाधड़ी की शिकायत हजीरा पुलिस थाने में दर्ज करवाई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 9 फरवरी को महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के गीतापुरम गांव में स्थित जेएसडब्ल्यू स्टील लिमिटेड कंपनी से चार ट्रेलरों में सरिया लोड किया गया था। यह सरिया सी.जे. डार्सल लॉजिस्टिक लिमिटेड कंपनी द्वारा सूरत के हजीरा स्थित एएमएनएस कंपनी में भेजा जा रहा था। कुल 19,18,975 रुपये की कीमत के सरिए को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा था। हालांकि, रास्ते में ही ट्रेलर चालकों ने अपनी बेईमानी दिखाते हुए कुछ सरिया गबन कर लिया। इनमें ट्रेलर नंबर MH-40-CD-2023 के चालक ने 31,634 रुपए का सरिया गबन किया। वहीं ट्रेलर नंबर MH-40-CD-2025 के चालक ने 43,306 रुपए का सरिया, ट्रेलर नंबर MH-43-BP-5338 के चालक ने 43,188 रुपए का सरिया और ट्रेलर नंबर NL-10-AB-5944 के चालक ने 45,725 रुपए का सरिया गबन किया। कुल मिलाकर, चारों चालकों ने मिलकर 1,63,843 रुपए का सरिया चोरी कर लिया। चालकों ने यह सुनिश्चित करने के लिए कि कंपनी में वजन के दौरान किसी को शक न हो, ट्रेलर के नीचे रेत और पत्थर की बोरियां रख दीं। इससे कांटे पर वजन सही दिखता रहा। हालांकि, जब कंपनी में सरिया का वजन किया गया, तो चालकों की यह चालाकी पकड़ में आ गई और कंपनी ने तुरंत धोखाधड़ी की सूचना पुलिस को दी।