GujaratSurat

कैट की ऑल इंडिया टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने सूरत शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट की आगजनी की घटना में प्रभावित व्यापारियों के लिए राहत और आर्थिक पैकेज की माँग – चम्पालाल बोथरा

एडी न्यूज़ लाइव

सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में कैट (कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) की ऑल इंडिया टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने सूरत के रिंग रोड स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में हुई भीषण आगजनी की घटना में प्रभावित व्यापारियों के लिए राहत और आर्थिक पैकेज की माँग की है। कमेटी ने इस संबंध में गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल, गृह राज्य मंत्री श्री हर्षभाई सिंघवी, लिंबायत विधायक श्रीमती संगीता पाटिल, सूरत शहर कलेक्टर डॉ. सौरभ पारघी, सूरत महानगर पालिका कमिश्नर श्रीमती शालिनी अग्रवाल और सूरत पुलिस कमिश्नर श्री अनुपम सिंह गहलोत को पत्र मेल कर प्रभावित व्यापारियों को आर्थिक सहायता एवं पुनर्वास पैकेज देने की माँग की है।कैट के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल ने भी गुजरात के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रभावित व्यापारियों के लिए शीघ्र राहत प्रदान करने का आग्रह किया है।

घटना का विवरण

कैट की टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं फ़ोस्टा के निर्वतमान महामंत्री श्री चम्पालाल बोथरा ने बताया कि दिनांक 25 फरवरी 2025 को शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आगजनी की घटना हुई, जो लगातार 40 घंटे तक विकराल रूप में चलती रही। इस भयावह घटना में मार्केट की 843 दुकानों में से अधिकांश दुकानें जलकर खाक हो गईं। साथ ही मार्केट की संरचना को भी भारी नुकसान पहुँचा है।

प्रभावित व्यापारियों की स्थिति

मार्केट में अधिकांश दुकानदार मध्यमवर्गीय हैं, जिन्होंने अपने जीवन की पूरी पूंजी व्यापार में लगा रखी है। व्यापार के संचालन के लिए वे विभिन्न घटकों से उधारी लेकर काम कर रहे थे। इस त्रासदी से उनके सामने आर्थिक संकट के साथ जीवन यापन का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।घटना ने न केवल व्यापारियों को प्रभावित किया है, बल्कि करीब 4000 श्रमिकों, स्टाफ और पार्सल कर्मियों का रोजगार भी छिन गया है।

कैट की माँगें

कैट ने निम्नलिखित राहत एवं सहायता की माँग की है:

1. प्रभावित व्यापारियों के नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा और आर्थिक पैकेज प्रदान किया जाए।

2. व्यापारियों को राहत एवं पुनर्वास सहायता दी जाए।

3. व्यापार पुनः शुरू करने के लिए आसान ऋण और तत्काल सहायता उपलब्ध कराई जाए।

4. टेक्स में राहत और अन्य आवश्यक सुविधाएं दी जाएं।

5. बैंक लोन, होम लोन आदि की ईएमआई एवं ब्याज में 12 महीने की राहत प्रदान की जाए।

6. मार्केट से जुड़े ग्रे-विवर, प्रोसेस हाउस, वैल्यू एडिशन, पैकिंग मटेरियल जैसे घटकों के बकाया पेमेंट को एमएसएमई कानून के तहत जल्द दिलाया जाए।

7. प्रभावित श्रमिकों और स्टाफ की वैकल्पिक रोजगार व्यवस्था कर सहायता दी जाए।

8. आगजनी में मृतक स्टाफ महेंद्र घेवरचंद जैन के परिवार को सहायता राशि देकर मानवीय सहयोग प्रदान किया जाए।

कैट की ऑल इंडिया टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र भाई पटेल से निवेदन किया है कि वे इस त्रासदी के प्रभावित व्यापारियों को राहत दिलाने के लिए शीघ्र पहल करें। सूरत कपड़ा बाजार के 75,000 व्यापारी भाइयों को उम्मीद है कि सरकार इस संकट की घड़ी में व्यापारियों के साथ खड़ी होकर हर संभव सहायता प्रदान करेगी।कैट की ऑल इंडिया टेक्सटाइल & गारमेंट कमेटी ने सूरत शिवशक्ति

टेक्सटाइल मार्केट की आगजनी की घटना में प्रभावित व्यापारियों के लिए राहत और आर्थिक पैकेज की माँग – चम्पालाल बोथरा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button