
सूरत (योगेश मिश्रा) सूरत साइबर क्राइम सेल और जोन-2 लोकल क्राइम ब्रांच ने चाइनीज साइबर गैंग के साथ मिलकर करोड़ों रुपये विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था। पुलिस ने वेसू स्थित होटल वी.डी. रूम्स से छह आरोपियों को गिरफ्तार किया, जो साइबर ठगी के पैसों को USDT क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर सिंगापुर भेज रहे थे। गिरफ्तार आरोपी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले हैं, जो लोगों को ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर ठगी करते थे। वे अलग-अलग राज्यों में कमीशन पर बैंक अकाउंट खरीदते थे और ठगी के पैसे उन्हीं खातों में ट्रांसफर कराते थे। इन पैसों को सूरत में निकालकर क्रिप्टोकरेंसी में बदला जाता था, जिसे चाइनीज गैंग के अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी 19 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। फिलहाल, सभी आरोपी 19 फरवरी तक पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस अब इस रैकेट के अन्य सदस्यों और पूरे साइबर ठगी नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने में जुटी है। साइबर पुलिस इंस्पेक्टर एमसी नायक ने बताया कि आरोपियों से साइबर ठगी के पूरे नेटवर्क की जानकारी निकालने के लिए सीडीआर और बैंक डिटेल मंगवाई गई है, जो सोमवार तक मिलने की उम्मीद है। गिरफ्तार आरोपियों में शिवम ब्रिजेंद्र प्रताप सिंह (27, उत्तर प्रदेश), धर्माराम केराराम यादव (30, राजस्थान), मो. बादशाह मो. रफीक शेख (24, बिहार), मो. शमीम अनवर अली अंसारी (24, उत्तर प्रदेश), सुनील प्रेमाराम बिश्नोई (34, राजस्थान) और यश राजेंद्रभाई भाडजा शामिल हैं। वहीं गौरीशंकर (चित्तौड़, राजस्थान) फरार है।
पूणाः दुष्कर्म आरोपियों क दो दिन की रि दिन की रिमांड पर भेज
पूणा में पति को बंधक बनाकर उसक पत्नी से दुष्कर्म करने के मामले गिरफ्तार आरोपी दिनेश उर्फ छोटू पह पीड़िता की ही बिल्डिंग में रहता थ घटना वाले दिन आरोपी दिनेश, निकुं और रघू ने मिलकर लूट की साजिश रच थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट पेश कर 2 दिन को रिमांड ली है। दिने ने अपने साथियों को बताया कि एक दंपन अकेले रहता है, जिसके बाद तीनों उनके घर में लूट करने की योजना बना घटना के दौरान अचानक दिनेश की नीय खराब हो गई। उसने महिला को जबस ऊपर के कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया बाद में उसने अपने साथी निकुंज क भी उकसाया, जिसके बाद निकुंज ने महिला से दुष्कर्म किया। हालांकि, तीस आरोपी रघू घर के बाहर ही खड़ा रह पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है