
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के उधना पुलिस की सर्विलांस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंग्रेजी शराब और बीयर की 1,476 बोतलें बरामद की हैं। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कुल कीमत 2.64 लाख है, जबकि इसके परिवहन में इस्तेमाल की गई इको कार (4 लाख) सहित कुल 6,64,324 रुपए की संपत्ति जब्त की गई है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें अनिल रतंलाल दायमा (उम्र 21, मजदूर), निवासी प्लॉट नंबर 74, रामनगर, उधना और हेमचंद्र रतंलाल दायमा (उम्र 32, बेरोजगार), निवासी प्लॉट नंबर 74, रामनगर, उधना शामिल है। सूरत पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलोत, विशेष पुलिस कमिश्नर वाबांग जामीर, उपायुक्त भगीरथ गढ़वी और चिराग पटेल के निर्देश पर उधना पुलिस ने अभियान चलाया। उधना पुलिस निरीक्षक एस.एन. देसाई और वी.बी. गोहिल के मार्गदर्शन में सर्विलांस टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि रामनगर गेट नंबर-2, प्लॉट नंबर-71, 72 में एक इको कार (GJ-05-RH-3526) में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छुपाई गई है। उधना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रोहिबिशन एक्ट की धारा 65(ए) (ई), 81, 116 (बी), 98(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस सब-इंस्पेक्टर एम.के. ईशराणी, सहायक पुलिस कर्मचारी प्रदीप अर्जुनभाई और जीवनदीपसिंह घनश्यामसिंह की अहम भूमिका रही। सूरत पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।