
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में महाराष्ट्र के नवापुर में श्रीराम रेसिडेन्सी के नाम से प्लॉटिंग कर सूरत के 18 लोगों से 13.80 लाख की ठगी करने वाले पांडेसरा के दुबे बंधुओं के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज हुई है। इन भाईयों ने रुपए लेकर लोगों को साठाखत (बिक्री अनुबंध) भी दिए थे, लेकिन जांच में पता चला कि जमीन उनकी थी ही नहीं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, किम हस्तीपार्क सोसाइटी की निवासी बीनीबेन पंचानंद प्रधान (उम्र 38) साल 2014 में जब वे पांडेसरा कृष्णानगर में रहते थे, तब उनके पड़ोसी ने बताया कि पांडेसरा कर्मयोगी सोसाइटी में रहने वाले संजय प्रताप नारायण दुबे और उसका भाई अजय महाराष्ट्र के नंदुरबार जिले के नवापुर में श्री राम रेसिडेन्सी नाम से प्लॉटिंग कर रहे हैं और आसान किस्तों में प्लॉट उपलब्ध करवा रहे हैं। दुबे बंधुओं ने निवेश करने पर भविष्य में अच्छा मुनाफा होने की बात कही, जिसके बाद पंचानंद ने उनसे संपर्क किया। दोनों भाई बीनीबेन और उनके पति को नवापुर ले गए और प्लॉट दिखाए। उन्होंने धीरे-धीरे कुल 66 हजार चुका दिए। बाद में दंपती अपना प्लॉट देखने गया, तो पता चला कि प्लॉट किसी और को बेच दिया है। शिकायत करने पर दुबे बंधुओं ने दूसरा प्लॉट दे दिया, लेकिन कब्जा देने के नाम पर बहाने करने लगे और आखिर में फोन बंद कर दिया। जांच में पता चला कि इन दोनों ने अन्य 17 लोगों से भी कुल 13.80 लाख ऐंठे थे। जब नवापुर की मामलतदार कार्यालय में जांच की गई, तो यह सामने आया कि उक्त प्लॉट दुबे बंधुओं की संपत्ति थी ही नहीं।