GujaratSurat

उधना पुलिस ने कंस्ट्रेशन न तोड़ने के लिए 70 हजार की वसूली करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

एडी न्यूज़ लाइव

सूरत (सिटी संवाददाता) शहर के उधना सर्विलांस टीम ने झूठी शिकायतें दर्ज कराकर 70 हजार रुपए की जबरन वसूली करने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने खुद को प्रेस से जुड़ा व्यक्ति बताकर एक निर्माण कार्य को रुकवाने की धमकी दी थी। सूरत कलेक्टर कार्यालय और सूरत नगर निगम के उधना साउथ जोन में आरोपी ने झूठी शिकायतें दर्ज करवाई थीं। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता से संपर्क कर खुद को पत्रकार बताते हुए धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया तो निर्माण कार्य तोड़ दिया जाएगा। उधना पुलिस ने तकनीकी सर्विलांस के जरिए आरोपी मनीष नवीनभाई राणा (43) को गिरफ्तार किया। वह सूरत के उधना इलाके में अमृतनगर, हरीनगर-2 के पास गोकुलदर्शन अपार्टमेंट में रहता है। उधना पुलिस निरीक्षक एस.एन. देसाई और वी.बी. गोहिल ने सर्विलांस टीम की मदद से आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button