
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर के वराछा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को पिस्तौल और तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वराछा पुलिस स्टेशन के पीआई आर.बी. गोजिया और सेकंड पीआई एच.बी. पटेल ने होली के मद्देनजर अपने सर्विलांस स्टाफ को इलाके में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए थे। इसी दौरान सर्विलांस पीएसआई ए.जी. परमार अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे। तभी हेड कांस्टेबल विजयसिंह देहाभाई, हेड कांस्टेबल जिग्नेशभाई नानजीभाई और एपीसी संजयकुमार भगवानभाई को सूचना मिली कि एक शख्स गैरकानूनी तरीके से हथियार लेकर घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने फूल मार्केट ब्रिज से तसनीवाड़ी झुग्गी बस्ती की ओर जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर संदिग्ध को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी की पहचान लालजीभाई उर्फ लालो पुत्र चिथरभाई लक्ष्मणभाई परमार (उम्र-21 वर्ष) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने एक देसी पिस्तौल (कीमत 10,000) और तीन जिंदा कारतूस (कीमत 300) बरामद किए। कुल मिलाकर 10,300 के अवैध हथियार जब्त किए गए।वराछा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-B)A, 29 और गुजरात पुलिस अधिनियम की धारा 135 (1) के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।