
सूरत (योगेश मिश्रा) शहर में सेवा फाउंडेशन द्वारा दक्षिणेश्वर मंदिर के निकट विगत 5 वर्षों से संचालित सेवा हॉस्पिटल के माध्यम से पांडेसरा व आसपास के क्षेत्र के असंख्य लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसी कड़ी में संस्था ने अब सेवा आयुर्वेदिक मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल प्रारंभ करने का निर्णय लिया है, जिसकी तैयारियाँ जोरों पर चल रही हैं। हाल ही में इस प्रकल्प के पत्रक का विमोचन अवध उटोपिया में किया गया। सेवा फाउंडेशन का उद्देश्य विशेष रूप से अंतिम अवस्था के कैंसर रोगियों के लिए ऐसा स्थल उपलब्ध कराना है, जो न तो अस्पताल जैसा होगा और न ही घर जैसा, अपितु एक ऐसा केंद्र होगा जहाँ उन्हें आध्यात्मिक, मनोवैज्ञानिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं एलोपैथिक चिकित्सा पद्धतियों का समन्वित लाभ मिल सके। इसका उद्देश्य रोगियों के शारीरिक और मानसिक कष्टों को कम से कम कर जीवन की शेष यात्रा को अधिक सहज और गरिमापूर्ण बनाना है। यहाँ आयुर्वेद की समग्र पद्धतियों के अंतर्गत पंचकर्म सहित सभी प्रमुख उपचार उपलब्ध होंगे, साथ ही होम्योपैथिक चिकित्सा भी पूर्ण रूप से सुलभ होगी। सेवा फाउंडेशन का सपना है कि गंभीर रोगियों को एलोपैथी, होम्योपैथी और आयुर्वेद के विशेषज्ञ चिकित्सक एक साथ देख सकें, ताकि उनके लिए सर्वश्रेष्ठ उपचार योजना बनाई जा सके।इस पत्रक विमोचन समारोह में सूरत को योग की दिशा देने वाले श्री हरपाल जी शास्त्री, बनारस से पधारे श्री जितेंद्र जी, राजीव ओमर, पंकज गोयल, कमल संचेती, ललित शर्मा, सुभाष अग्रवाल, जसवंत भाई वासु उमिया माता के अध्यक्ष , नरेंद्र जिंदल, और संस्थापक अशोक गोयल आदि गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।सेवा फाउंडेशन का यह अभिनव प्रकल्प शीघ्र ही समाज में अपनी विशेष पहचान स्थापित करेगा।