GujaratSurat

चैम्बर ने चम्पालाल बोथरा को दो कमेटियों का को-चेयरमैन नियुक्त किया

रिटेल और टेक्सटाइल ट्रेड कमेटियों में दी गई अहम ज़िम्मेदारी सूरत

सूरत (योगेश मिश्रा) दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) ने सूरत के वरिष्ठ व्यापारी नेता चम्पालाल बोथरा को रिटेल ट्रेड कमेटी और टेक्सटाइल ट्रेड कमेटी का को-चेयरमैन नियुक्त किया है। चेम्बर ने उन्हें यह ज़िम्मेदारी उनके दीर्घकालीन व्यापारिक अनुभव, टेक्सटाइल व एमएसएमई क्षेत्र में सक्रियता और व्यापारिक हितों की प्रभावी पैरवी को ध्यान में रखते हुए सौंपी है। बोथरा पूर्व में चेम्बर की बीआईसी कमेटी के एडवाइजर भी रह चुके हैं। साथ ही वे कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की टेक्सटाइल एंड गारमेंट कमेटी के राष्ट्रीय चेयरमैन हैं और फोस्टा के पूर्व महामंत्री के रूप में भी उन्होंने उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने सूरत को “गारमेंट हब” और “ग्लोबल टेक्सटाइल ब्रांड” के रूप में स्थापित करने के लिए वर्षों से निरंतर प्रयास किए हैं। इसके अलावा वे जीएसटी, एमएसएमई और छोटे व्यापारियों से जुड़े नीतिगत मुद्दों पर राज्य और केंद्र सरकारों के समक्ष व्यापारी वर्ग की प्रभावी आवाज़ बनकर प्रतिनिधित्व करते रहे हैं। उनकी इस नियुक्ति पर व्यापार जगत, उद्योग संगठनों और सामाजिक संस्थाओं की ओर से उन्हें शुभकामनाएं व बधाइयाँ दी जा रही हैं। इस अवसर पर चेम्बर अध्यक्ष निखिल मद्रासी, उपाध्यक्ष अशोक जीरावाला, बिजल भाई, मनोज अग्रवाल, देवकिशन मंघानी, प्रमोद भगत समेत कई कमेटी सदस्य उपस्थित थे। अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने विश्वास व्यक्त किया कि बोथरा के अनुभव और नेतृत्व में चेम्बर को नई दिशा और गति प्राप्त होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button