
ईसानगर खीरी (संजय कुमार राठौर) पुलिस अधीक्षक खीरी,संकल्प शर्मा द्वारा जनपद खीरी में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी धौरहरा के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष ईसानगर के नेतृत्व में थाना ईसानगर पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग व देखरेख शान्ति व्यवस्था के दौरान थाना स्थानीय पर पंजीकृत (1)मु0अ0सं0 262/2025 धारा 64(1)/87 बीएनएस का वांछित/नामजद अभियुक्त 1. तीरथराम पुत्र सरजू प्रसाद नि० पसियनपुरवा मजरा शंकरपुर थाना ईसानगर जनपद खीरी व (2)मु0अ0सं0 331/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में अभि0गण 1.प्रदीप पुत्र स्व0 सोहनलाल उम्र करीब 26 वर्ष 2.राममिलन पुत्र स्व0 सोहनलाल उम्र करीब 39 वर्ष नि० चमारनपुरवा मजरा लौकाही थाना ईसानगर जनपद खीरी को गिरफ्तार कर मा० न्यायालय भेजा गया है।