UttarpradeshLakhimpur Khiri
पुलिस लाइन में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का सम्मलेन किया गया
एडी न्यूज़ लाइव

लखीमपुर खीरी (संजय कुमार राठौर) 24 जुलाई- आज पुलिस अधीक्षक खीरी, संकल्प शर्मा द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आरटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों का सम्मलेन किया गया। इस दौरान रिक्रूट आरक्षियों से वार्ता कर प्रशिक्षण की गुणवत्ता एवं आवासीय व्यवस्था के साथ-साथ मेस, भोजन, पानी आदि समस्त मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई l सम्मेलन में मौजूद रिक्रूट प्रशिक्षुओ द्वारा संस्था प्रमुख से व्यवस्था की सराहना करते हुए अपने सुझाव दिए गए l प्रशिक्षण को और बेहतर बनाये जाने के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।