UttarpradeshLakhimpur Khiri

रिजर्व पुलिस लाइन खीरी के संगोष्ठी कक्ष में SJPU व A.H.T.U की मासिक समन्वय बैठक आहूत की गई 

AD News Live

लखीमपुर-खीरी (संजय कुमार राठौर) आज दिनांक 31.07.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) महोदय की अध्यक्षता में SJPU व A.H.T.U की मासिक समीक्षा एव समन्वय गोष्ठी आहूत की गयी जिसमें स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर राकेश कुमार गुप्ता, काउंसलर श्री देवानंद श्रीवास्तव, सी डब्ल्यूसी के अध्यक्ष एसपी सिंह, श्रमविभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुश्री प्रियंका वर्मा, डीपीओ कार्यालय से श्री अनुज चतुर्वेदी , चाइल्ड लाइन खीरी से अंजुमन परवीन, रश्मि चतुर्वेदी प्रभारी वन स्टाफ सेंटर व विजेता गुप्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई से काउंसलर कय्यूम जरवानी, एम ट्रस्ट से प्रियंका वर्मा, अशोक कुमार, अमित,बचपन बचाओ आंदोलन से राजबहादुर, इंद्र कुमार, मानव सेवा संस्थान तिकुनिया से अवधेश कुमार, मानव सेवा संस्थान गौरीफण्टा से महेश कुमार व बाल कल्याण अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारीगण शामिल हुए जिसमें पूर्व में जारी किए गए कार्यवृत् का अनुपालन के संबंध में चर्चा की गई। उपस्थित अधिकारीगण द्वारा थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्या, एवं सुझाव पीड़ितों के अश्वासन, बाल गुमशुदा, बाल श्रम, नशा मुक्त अभियान, बाल विवाह, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, लैंगिक समानता, नारी शक्ति किशोर न्याय अधिनियम 2015 मे हुए नवीनतम संशोधन पोस्को को एक्ट के अभियोग पंजीकृत होने के 24 घंटे के अंदर सीडब्ल्यूसी को सूचित करना, पॉस्को के मामले में फार्म ए व बी पुलिस द्वारा भरकर संबंधित को समय से भेजा जाना बाल कल्याण अधिकारी के कर्तव्य का पालन, जे.जे एक्ट के अंतर्गत सामाजिक पृष्ठभूमि, किशोर न्याय बोर्ड में पुलिस अधिकारियों रिमांड लेने हेतु सादे वस्त्रों में आने जे.जे एक्ट की धारा 24 आदि तथा पोक्सो एक्ट एक्ट से संबंधित अभियुक्तों की माननीय उच्च न्यायालय से प्राप्त बेल नोटिस को बाल कल्याण समिति एवं वादी /पीड़िता को अंदर समय उपलब्ध कराना के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button