
सूरत (योगेश मिश्रा) नवसारी के लाजपोर स्थित श्री साईं विला और कामरेज के हलधरू स्थित श्री बालाजी पार्क सोसायटी में प्लॉट दिलाने के नाम पर दो लोगों से सनराइज ग्रुप कंपनी के संचालक और एक दलाल ने 53.92 लाख रुपए की ठगी की। इस संबंध में उधना पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पांडेसरा बमरौली रोड स्थित साईं कदम सोसायटी में रहने वाले रामकिशन रामजी निषाद की मुलाकात जमीन दलाल कृपाशंकर श्रीकृष्ण राजपूत (आकाश रो हाउस, पांडेसरा) से हुई थी। कृपाशंकर ने अपने परिचित अजीतसिंह चंद्रपालसिंह राजपूत (आकाश रो हाउस, अलथाण) से उनकी बात करवाई। अजीतसिंह ने बताया कि नवसारी के जलालपुर में सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनी द्वारा “श्री साईं विला” के नाम से प्लॉटिंग की जा रही है और यहां प्लॉट खरीदना फायदेमंद रहेगा। रामकिशन ने प्लॉट खरीदने की इच्छा जताई तो इन्हें साइट पर ले जाकर प्लॉट दिखाया गया। रामकिशन ने प्लॉट खरीदने का मन बना लिया और कुल 50.80 लाख रुपये किस्तों में दोनों आरोपियों को दे दिए। लेकिन जब प्लॉट देने की बारी आई तो दोनों आरोपियों ने एनए (नॉन एग्रीकल्चर) क्लीयरेंस बाकी होने और अन्य बहाने बनाकर टालमटोल शुरू कर दी।